Lipstick for all Skin types : मेकअप के नाम पर सिर्फ लिप्सटिक भर लगा लेने से पूरा लुक एन्हैंस हो जाता है. लेकिन अगर स्किन टोन के हिसाब से सही लिप्सटिक नही लगाया है तो ये आपके लुक को बिगाड़ सकता है, इसीलिए लिपस्टिक का सही शेड चुनना बेहद ज़रूरी है. जब हम लिपस्टिक खरीदते हैं तो उसके शेड को हाथों पर लगाकर देखते हैं लेकिन वहीं शेड जब लिप्स पर लगाते हैं वो चेहरे से मैच नहीं करता है. कई बार तो हम में से कई महिलाएं केवल इसीलिए भी वो लिप शेड खरीद लेती हैं जो दूसरे के लिप्स पर जंच रहा होता है. अगर आपको को सही शेड चुनने में कंफ्यूज़न होती है तो इन 4 लिप शेड को मेकअप किट में ऐड कर लीजिए जो हर तरह की स्किन टोन से ना सिर्फ मैच होते हैं बल्कि आपको खूबसूरत लुक भी देते हैं.
यह भी देखें: Makeup guide: जब बात आए मेकअप की तो आंखों को ना करें इग्नोर
अपने मेकअप किट में वाइन शेड या फिर डार्क मरून कलर की लिप्सटिक को शामिल कीजिए. ये शेड वॉर्म स्किन टोन के साथ-साथ लाइट टोन स्किन पर भी परफेक्टली मैच करता है. इस शेड की लिप्सटिक आपके लुक को बोल्ड एंड ब्यूटीफुल बनाएगी
ब्राउन शेड पसंद है लेकिन आप पर वो शेड सूट नहीं करता है जिंजरब्रेड शेड आपके लिए है. इस शेड में ऑरेंज कलर मिक्स होता है जिससे ये आपकी स्किन टोन के साथ परफेक्ट तरीके से मैच कर जाता है. अच्छी बात ये है कि ये शेड किसी भी स्किन टोन के साथ फिट बैठता है.
यह भी देखें: Lips Makeup Guide: लिप्स को पाउटी बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
अगर डार्क मरून शेड पसंद नहीं हैं तो फिर बोल्क लुक के लिए आप रूबी रेड को चूज़ कर सकते हैं. ये कलर भी लगभग हर स्किन टोन पर मैच करता है. इसमें पर्पल शेड मिक्स होता है जिससे ये वॉर्म स्किन टोन के साथ भी सुंदर दिखता है.
पिंक फैमिली का ये शेड सभी स्किन टोन के लिए परफेक्ट है. डेली वेयर से लेकर पार्टी तक में इस शेड को आसानी से कैरी किया जा सकता है. कॉलेज गोइंग गर्ल्स की ये फेवरेट है क्योंकि ये शेड आपको फ्रेश और सॉफ्ट लुक मिलता है.
यह भी देखें: गर्मी के मौसम में इन घरेलू तरीकों से ड्राई लिप्स को करें Nourish