Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और अंतिम चरण के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है. सुबह से ही वोटर्स में उत्साह देखने को मिल रहा है और पोलिंग सेंटर्स पर लंबी कतारें लगी हैं. सातवें चरण के चुनाव में 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 57 सीटों पर मतदान जारी है.
आज मतदान करने के लिए पोलिंग बूथ पर फिल्मों से राजनीति में आईं कंगना रनौत, किरण खेर और नुसरत जहां पहुंची. आज तीनों में जो कॉमन था वो था उनके कपड़े, गर्मी को देखते हुए तीनों ने कम्फर्टेबल कपड़े चुने. जहां किरण खेर और नुसरत जहां को कॉटन का सूट पहने देखा गया वहीं कंगना ने वोट डालने के लिए साड़ी को चुना साथ ही उन्होंने हिमाचली टोपी भी पहनी हुई थी. इन्हे देखने के बाद ये कहना तो गलत नहीं होगा कि नेताओं का फेवरेट फेब्रिक कॉटन होता है.
कॉटन के कपड़े न सिर्फ कम्फर्टेबल होते हैं बल्कि ये गर्मी में पसीना सोखने और स्किन रैशेज़ से बचाने का भी काम करते हैं. साथ ही कॉटन की साड़ी हो, सूट हो या फिर कुर्ता पजामा हो, सब काफी स्मार्ट लुक भी देते हैं.
कॉटन का फैब्रिक (Cotton Fabric) बनाने के लिए कॉटन के पेड़ का इस्तेमाल किया जाता है. कॉटन के पेड़ में फल निकलते हैं जब ये फल, फूल बनते हैं तब उसमें से कपास यानि कॉटन मिलता है, जिससे सूती कपड़ा बनाया जाता है.
यह भी देखें: Lok Sabha Elections: सूती कपड़ों से लेकर ट्रेडिशनल कपड़ों तक, नेताओं की पसंद में झलकती है भारतीय संस्कृति