Maang Tikka Hack: फेस्टिवल सीज़न और वेडिंग सीज़न (Festival and Wedding Season) अब सब शुरू हो गया है. अब करवा चौथ (Karva Chauth) से लेकर दिवाली और छठ तक, कई त्योहार आने वाले हैं और इसके बाद शादी का सीज़न भी बस समझो आ ही गया. इस सीजन में महिलाओं का सजना संवना शुरू हो जाता है और अगर आप इस बार अपने किसी आउटफिट के लिए मांग टीका लगाना चाहते हैं तो पहले इसे लगाने का एक बढ़िया हैक जान लीजिए.
मांग टीका अक्सर माथे पर टिकता नहीं है और इधर उधर जाने लगता है या ढिला हो जाता है. वहीं मांग टीका को टिकाने के लिए पिन का इस्तेमाल किया जाए और वह दिखे तो अच्छा लुक नहीं आता. इन सब परेशानियों से बचाने के लिए हम आपको एक हैक बताने जा रहे हैं.
मांग टीका लगाने के लिए सबसे पहले मांग के पीछे से बालों का एक पतला स्ट्रैड लें अब इसमें मांग टीका का हुक अटकाएं. अब इसे पीछे ले जाकर पिन से बालों के अंदर सेट कर दें. इससे मांग टीका अच्छे से लग जाएगा और पिन भी नहीं दिखाई देगी.
यह भी देखें: Kareena Kapoor turns Bride: डिज़ाइनर मसाबा के लिए करीना का दुल्हन अवतार, खूबसूरती पर फिदा हुए लोग