Madhuri Dixit DIY Hair Mask: एक्टर माधुरी दीक्षित की उम्र तो ढल रही है लेकिन खूबसूरती दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. एक्टर ने हाल ही में बताया कि वो मानसून में किस तरह अपने बालों का ध्यान रखती हैं.
मानसून में नमी के कारण हमारे बाल काफी फ्रिज़ी हो जाते हैं जिन्हें मैनेज करना बहुत मुश्किल होता है और यह देखने में भी गंदे लगते हैं. ऐसे में आप माधुरी दीक्षित का DIY मास्क ट्राई कर सकते हैं.
नारियल के तेल से बालों में चमक आती है और बाल सॉफ्ट होते हैं. शहद से अगर आपके बाल रूखे सूखे हैं तो उन्हें पोषण मिलता है. यह मास्क काफी हाइड्रेटिंग होता है और इससे आपके बाल आसानी से मैनेज हो जाते हैं. इस मास्क को आप महीने में 2 से 3 बार लगा सकते हैं.
यह भी देखें: Homemade Scrub: सेल्फ केयर के लिए स्पा में क्यों पैसे खर्च करने, घर पर ऐसे बनाएं स्क्रब