Mahira Khan Wedding: पाकिस्तानी एक्टर माहिरा खान दूसरी बार शादी के बंधन में बंध गई हैं. एक्टर की कई तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर छाई हुए हैं. माहिरा ने बिज़नेसमैन सलीम करीम (Salim Karim) के साथ निकाह किया है.
हाल ही में पाकिस्तानी एक्टर माहिरा खान ने अपनी प्री वेडिंग सेरेमनी (Pre Wedding Ceremony) दुआ की तस्वीरें शेयर की हैं. माहिरा ने इस दिन आइवरी और गोल्डन अनारकली सूट (Anarkali Suit) पहना जिसपर गोटा पट्टी का वर्क किया गया था और साथ में गोल्डन चूड़ीदार और एक लैविश दुपट्टे भी साथ भी पहना. गोल्डन जूती के साथ अपने लुक को पूरा करते हुए और मिनिमल मेकअप लुक के साथ माहिरा की नैचुरल ब्यूटी नज़र आई.
सेरेमनी के दौरान, उन्होंने हरे बॉर्डर वाला ट्रेडिश्नल ऑरेंज पाकिस्तानी लहंगा पहना था, जिसे खास से फेमस पाकिस्तानी डिजाइनर ज़ारा शाहजहां ने डिज़ाइन किया था.
इसस पहले एक्टर ने अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की थी. अपनी शादी में माहिरा ने आइवरी लहंगा (Ivory Lehnga) चुना जिसे उन्होंने डेलिकेट वेल के साथ कैरी किया. माहिरा अपनी शादी के दिन लंबे घूंघट में नज़र आईं थीं. अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने मैचिंग डायमंड ज्वैलरी पहनी थी.
वहीं सलीम ब्लैक शेरवानी और नीली पगड़ी में काफी डैशिंग नज़र आए थे. कपल ने पाकिस्तान के मुरी में एक ओपन सेरिमनी में एक दूजे के साथ रहने का वादा किया.
यह भी देखें: Mahira Khan Wedding: माहिरा खान ने निकाह के लिए चुना आइवरी लहंगा, देखिए कैसा है उनका लुक