Off Shoulder Top From Pullover: अगर आपको सर्दियों में ऑफ शोल्डर टॉप पहनने का मन है तो आपको इसके लिए बाजार जाकर टॉप खरीदने की जरूरत नहीं है बल्कि एक छोटे से ट्रिक से आप अपने पुलोवर को ऑफ शोल्डर टॉप में कनवर्ट कर सकते हैं.
ऑफ शोल्डर टॉप बनाने के लिए आपको बहुत सारी मेहनत करने की भी जरूरत नहीं है ना ही कुछ और सामान की. बस आपको चाहिए एक बढ़िया स्ट्रेचेबल पुलोवर की. पुलोवर से टॉप बनाने का आसान तरीका डिजिटल क्रिएटर tanisha_haldia ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है
ऑफ शोल्डर टॉप बनाने के लिए एक बढ़िया स्ट्रेचेबल पुलोवर लीजिए और इसे उल्टे तरफ से पहनिये. मतलब ये कि पुलोवर के नीचे की तरफ को उपर करके और गले की तरफ को नीचे की तरफ पहनिये. अगर आपको पुलोवर के नेकलाइन के फैलने का डर है तो फिक्र नहीं कीजिए. स्ट्रेचेबल पुलोवर होने की वजह से ऐसा बिलकुल नहीं होगा. बस अब शोल्डर को फिक्स कर लीजिए और तैयार हो गया पुलोवर से ऑफ शोल्डर टॉप
यह भी देखें: Fashion Hacks: अंगूठी टाइट करने से लेकर पल्लु टिकाने तक, शादी के सीजन में काम आएंगे ये 5 फैशन हैक्स