Makeup Free Beauty Pageant: अब तक आपने जितने भी ब्यूटी पेजेंट देखें होंगे उनमें मॉडल को मेकअप में देखा होगा. लेकिन मेकअप को पीछे छोड़ 26 साल की नताशा बेर्स्फोर्ड ने मिस लंदन 2023 का टाइटल अपने नाम कर लिया है वो भी बिना मेकअप किये.
इस प्रतियोगिता को ऐतिहासिक कहा जाए तो गलत नहीं होगा क्योंकि पहली बार ''मेकअप-फ्री" मिस इंग्लैंड पेजेंट आयोजित किया गया था. सस्टेनेबल वेडिंग ड्रेस ब्रैंड शिकोबा ब्राइड का खूबसूरत व्हाइट लेस गाउन पहने डेंटल नर्स नताशा ने पिछले हफ्ते इस टाइटल के लिए 18 बाकि प्रतियोगियों को पीछे छोड़ दिया. वह इस साल के अंत में मिस इंग्लैंड का ताज हासिल करने के लिए ट्राई करेंगी.
प्रतियोगिता की वेबसाइट पर बताया गया है कि इस अनोखी प्रतियोगिता में जजों ने पार्टिसिपेंट्स के काम, पढ़ाई, नेैचुरल ब्यूटी और नैतिक मूल्यों पर ज़ोर दिया.
इस पेजेंट के रनरअप 23 साल की इंजीनियरिंग स्टूडेंट अफ्रोस अमीन और 26 साल की अकाउंट असिस्टेंट और मॉडल टेमी अडेमी थी.
यह भी देखें: Paris Fashion Week 2023: ऐश्वर्या और नव्या एक ही रैंप पर उतरीं, देखिए मामी-भांजी का लुक