गर्मियों में क्या पहनें और किस तरह से तैयार हों ये कॉमन सवाल सबके मन में रहता है (Summer clothes). कुर्ती पहनें या कुछ वेस्टर्न, जींस बेहतर रहेगी या स्कर्ट, डार्क शेड्स के कपड़े या लाइट कलर की प्रिंटेड शर्ट्स(Jeans, Shorts, prited clothes). अगर आप भी अपनी समर कलेक्शन को लेकर कनफ्यूज़ हैं तो पेश है (Summer trends) आपके लिए कुछ ख़ास समर स्टाइलिंग टिप्स
ये भी देखें: FDCI x लैकमे फैशन वीक 2022: दूसरा दिन रहा खादी के नाम, व्हाइट जामदानी साड़ी में कंगना ने बिखेरा जलवा
लाइट कलर के कपड़े पहनें
डार्क कलर के कपड़े ज़्यादा सूरज की किरणों को एब्ज़ॉर्ब करते हैं जबकि लाइट कलर के कपड़े रिफ़्लेक्ट. इस गर्मी आप बटन वाली ढीली शर्ट्स और व्हाइट ड्रेसेज़ पहन सकती हैं. इसके अलावा पेस्टल कलर भी डेली वियर में शामिल कर सकती हैं. इस समर बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के पेस्टल कलर ऑफिस वियर और कृति सेनन के वाइब्रेंट कलर कलेक्शन से भी आप इंस्पायर हो सकती हैं.
स्लीवलेस और खुले स्लीव के टॉप या कुर्ती चुनें
गर्मी में शरीर को जितनी हवा मिलती है उतना ही रीफ्रेशिंग फ़ील होता है. स्ट्रेपलेस ड्रेस की जगह आप ऑफ शोल्डर टॉप, पफ़ स्लीव ब्लाउज या शॉर्ट स्लीव के क्रॉप टॉप पहन सकती हैं.
ज़्यादा टाइट कपड़े करें अवॉइड
गर्मी में ठंडा रहने के लिए ढीले कपड़े सबसे बेस्ट होते हैं. बैल बॉटम पैंट्स, लूज़ शर्ट्स, ओवरसाइज़ टी शर्ट्स, ड्रेस और स्कर्ट भी गर्मी में आरामदेह हैं.
जिमिंग के लिए पहने जाने वाले कपड़ों को करें अपग्रेड
ज़िमिंग के दौरान पहने जाने वाले कपड़े पसीना तो सोखते हैं मगर बेहद टाइट होते हैं. गर्मी के दौरान टाइट कपड़े पहनना कंफ़र्टेबल नहीं होता. ऐसे में आप कलरफुल बाइक शॉर्ट्स, टैंक टॉप्स या शॉर्ट स्लीव क्रॉप टॉप भी पहन सकती हैं.
जींस और डेनिम में लाएं वैरायटी
डेनिम, फैब्रिक के तौर पर काफी भारी होता है. समर में स्किनी जींस और स्ट्रैच जींस पहनने से गर्मी बहुत लगती है. ऐसे में आप वाइड लैग जींस या कॉटन की लाइटवेट पैंट्स भी ट्राई कर सकती हैं.
ड्रेसेज़ ट्राई कर सकती हैं
ड्रेसेज़ सिर्फ किसी स्पेशल पार्टी के लिए नहीं बनी है. ये काफी कंफर्टेबल होती हैं इसलिए आप नॉर्मल वीयर में भी इन्हें शामिल कर सकती हैं. आप अपने वार्डरॉब में मिनी ड्रैसेज़, रॉम्पर्स, मिनीस्कर्टस या लॉन्ग स्कर्ट्स ऐड कर सकती हैं.