Makeup for Dry Skin: मेकअप एक स्किल है जो सभी धीरे धीरे अपनी स्किन के हिसाब से सीखते हैं. आज हम आपको एक्सपर्ट द्वारा बताई गयी कुछ मेकअप टिप्स बताएंगे जो खासकर ड्राई स्किन के लिए हैं:
सबसे पहले स्किन को अच्छे से मॉइस्चराइज़ करें
मेकअप का बेस अच्छा करने के लिए सबसे ज़रूरी होता है त्वचा का अच्छे से हाइड्रेटेड होना. इससे स्किन हेल्दी और ग्लोइंग दिखती है और मेकअप अच्छे से सेट हो पाता है.
मेकअप से पहले थोड़ा सा सीरम लगाएं
अगर मॉइस्चराइज़र लगाने के बाद भी आपको स्किन ड्राई फील हो रही है तो आप सीरम लगा सकते हैं. यह मॉइस्चराइज़र को लॉक कर देता है और इससे मेकअप भद्दा नहीं दिखता है.
ड्राई स्किन के लिए ऑयल बेस्ड फाउंडेशन बेस्ट होते हैं
ऑयल बेस्ड फाउंडेशन लगाने से आपका मेकअप एकदम स्मूथ दिखता है और इससे मेकअप हटाने के बाद भी स्किन ड्राई नहीं होती है.
लिपस्टिक और आईशैडो भी क्रीम बेस्ड ही लगाएं
जिसकी स्किन ड्राई है उसकी आई लिड्स और लिप्स भी ड्राई ही होते हैं इसलिए आप इनको क्रीम बेस्ड ही इस्तेमाल करें. ये ऑयल बेस्ड मेकअप के साथ अच्छे सेट हो जाएगी और पूरा मेकअप एक समान दिखेगा.
यह भी देखें: Skin Peeling: गर्मियों में स्किन पीलिंग से बचने के लिए टिप्स