Makeup Looks: आज की ज़रूरत बन चुका मेकअप आपको स्ट्रॉन्ग, कॉन्फिडेंट फील कराने का एक बेहतरीन तरीका है. ये ना सिर्फ आपके फीचर्स को हाइलाइट करता है बल्कि आपको खुद में अच्छा भी महसूस कराता है. मेकअप करने के बहुत से तरीके होते है. स्मोकी आई से लेकर, न्यूड लिप्सटिक और मिनिमल मेकअप लुक तक हर एक तरह का लुक आपको अलग लुक एंड फील देता है.
तो चलिये हम बताते हैं कुछ ऐसे ही पॉपुलर मेकअप लुक्स के बारे में जिसे आपको यकीनन ट्राई करना चाहिए.
No-Makeup लुक (No-makeup Look)
इस लुक में मॉश्चराइज़्ड बेस के साथ न्यूड लिप्स और नैचुरल लुकिंग आई शैडो जैसे मिनिमल आई मेकअप शामिल है. आप अपने गालों पर हल्का ब्लश भी लगा सकते हैं और नैचुरल दिखने के लिए आईलाइनर को स्किप कर सकते है.
ग्लैम लुक (Glam Look)
एक बोल्ड लिप्स्टिक, स्मोकी आई मेकअप और गालों पर कंटूरिंग आपको एक बेहतरीन ग्लैम लुक देता है. इसके अलावा, ग्लैम लुक के लिए आई लैशेज़ पर हैवी मसकारा और हाइलाइटर के साथ मेकअप को कंप्लीट कीजिए
स्टेटमेंट आइज़ (Statement eyes)
इस मेकअप लुक में आप सिर्फ अपने आंखों को हाइलाइट करने पर फोकस कीजिए. आप ऐसा आंखों के इनर कॉर्नर्स पर ब्राइट कलर का आइशैडो, या गिल्टर या स्टोन्स लगाकर कर सकते है. अपनी आंखों को अट्रैक्टिव दिखाने के लिए होंठ और चेहरे का मेकअप कम से कम रखें
सिंपल लुक (Keeping it simple)
अगर आपको everyday-makeup look चाहिए तो टैन कलर का आईशैडो, डार्क सर्कल्स को छुपाने के लिए कंसीलर और सॉफ्ट पिंक लिप ग्लॉस अप्लाई कीजिए. आई लैशेज़ पर हल्का मसकारा और आइब्रोज़ को ब्रश से सेट कर लीजिए