Makeup Removal Tips: त्योहारों (Festival) के समय थोड़ा बहुत मेकअप सब करते हैं और अलग-अलग तरह के मेकअप ट्रेंड और रूल्ज़ (Makeup trend and Rules) इंटरनेट पर हर जगह मिल जाते हैं. लेकिन मेकअप करने के साथ-साथ मेकअप हटाने के भी टिप्स जान लेना ज़रूरी है. ख़ासकर वो लोग जो हर रोज़ मेकअप नहीं करते उनके लिए तो ये टिप्स बहुत लाभकारी हो सकते हैं.
यह भी देखें: Makeup Tips: गंदे मेकअप टूल्स को साफ करने के लिए अपनाएं ये टिप्स
अब आप सोच रहे होंगे कि इसमें कौन-सी बड़ी बात है? पर आपको बता दें कि मेकअप करने के बाद उसे सावधानी से हटाना बहुत ज़रूरी है नहीं तो मेकअप आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है. इससे बचने के लिए आप ये टिप्स अपना सकते हैं.
क्योंकि हमारी आंखें बेहद नाज़ुक होती हैं तो आई मेकअप को बहुत ही आराम से हटाना चाहिए. घिस-घिसकर मेक अप न हटाएं. किसी गीले कॉटन या वेट वाइप्स से आराम से आई मेकअप रिमूव करें. या आप अपने पसंद के किसी भी मेकअप रिमूवल जेल या क्लीन्ज़र का इस्तमाल कर सकते हैं.
गीले कॉटन पैड से लिपस्टिक या लिप मेकअप हटाएं. यहां भी हल्के हाथ से ही मेकअप हटाने की कोशिश करें.
यह भी देखें: Lips Makeup Guide: लिप्स को पाउटी बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
पहले वेट वाइप्स से पूरे चेहरे को साफ कर लें फिर अपनी स्किन के लिए कॉटन पर सेफ क्लींजर लगाकर फेस साफ कर लें.
आइज़, लिप्स और पूरा फेस साफ हो जाए तो अपने पसंद का फेस वॉश लगाकर ठंडे पानी से चेहरा धो लें. फिर टोनर या मॉइस्चराइजर लगाना न भूलें.