Malaika Arora and Karisma Kapoor: हाल ही में एक इवेंट में रैंप पर वॉक करते हुए अर्चना कोचर के डिजाइन किया हुए आइवरी लहंगे में मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) बिलकुल प्रिंसिस की तरह नजर आ रही थीं.
रैंप वॉक की वीडियो और फोटोज वायरल हो गई हैं, जिसमें फैंस एक्टर के कॉन्फिडेंस और लुक की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. वीडियो पर कई फैन्स ने कमेंट किए. एक ने लिखा, "उम्र सिर्फ एक नंबप है क्योंकि क्विन हमेशा क्विन होती है," जबकि दूसरे ने लिखा, "फैशन वीक इस डीवा के बिना अधूरा है."
अर्चना कोचर के इस डिजाइनर आइवरी लहंगें में एक स्लीवलेस ब्रालेट, एक एम्ब्रॉइड्री वाली स्कर्ट और एक मैचिंग दुपट्टा है. डीवा ने लहंगे को एक जेमस्टोन नेकलेस और स्टड्स के साथ पेयर किया है.
अपने मेकअप के लिए, एक्टर ने स्मोकी आई शैडो, विंग्ड आईलाइनर, आई लैशेज पर मस्कारा और केरेमल ग्लॉसी लिप्स रखे.
वहीं एक्टर करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) भी क्लोदिंग ब्रांड एविग्ना के लिए शोस्टॉपर बनीं और वह रेड सिक्विन लहंगे में रैंप पर नजर आईं.
यह भी देखें: Dupatta Drape Styles: टेलर ने फिर खराब कर दिया ब्लाउज़, तो दुपट्टे से ऐसे चलाएं काम