Malaika Arora Saree Look: सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट आस्था शर्मा ने एक्टर मलाइका अरोड़ा की शानदार फोटोज़ इंस्टाग्राम पर शेयर किये हैं. इन फोटोज़ में मलाइका ने लाइम ग्रीन कलर की साड़ी पहनी है और एलिगेंस के साथ पोज़ करती नज़र आ रही हैं.
यह साड़ी बनारसी है और इसके साथ मलाइका ने मैचिंग प्लंज-नेक ब्लाउज़ पहना है. इस लुक को कम्पलीट करने के लिए मिनिमल ज्वेलरी भी पहनी है जिसमें नेकपीस, इयररिंग्स और ब्रेसलेट शामिल है.
यह साड़ी किसी फैमिली फंक्शन या शादी अटेंड करने के हिसाब से एकदम परफेक्ट है. इस साड़ी का नाम 'अभिनया बनारसी लाइम साड़ी' है और आप इसे डिज़ाइनर अनीता डोंगरे की वेबसाइट पर जाकर खरीद सकते हैं. आपको बता दें कि इसकी कीमत ₹75,000 है.
यह भी देखें: India Couture Fashion Week 2023: अदिति राव हैदरी के आइवरी स्कर्ट ने जीता लोगों का दिल