Malaysia's models look inspired by gangubai: एक्टर आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म गंगुबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiyawadi) में आलिया की एक्टिंग (acting) ही नहीं बल्की उनके लुक (look) को भी फैंस (fans) ने खूब पसंद किया. फिल्म को ये प्यार सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी खूब मिला. इसी बात का सबूत पेश करता है मलेशिया का फैशन शो... (Malaysia's Northern Haute Couture Fashion Show 2022)
इस फैशन शो में मॉडल्स गंगूबाई से इन्सपायरड लुक में रैंप पर उतरीं. मॉडल्स ने साड़ी की बजाए व्हाइट गाउन पहना और बाकी लुक पूरी तरह गंगूबाई की तरह ही रखा. इयररिंग्स, सनग्लासेस, बिंदी और बालों में लाल गुलाब लगाकर मॉडल्स ने आलिया के कैरेक्टर को प्रेज़ेंट किया. सोशल मीडिया पर वायरल फोटोज़ में कुछ फोटोज़ को मिस स्टार मलेशिया 2023, काश भुल्लर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया और लिखा, इज़्ज़त से जीने का, किसी से डरने का नहीं.
मलेशिया की मॉडल्स को गंगूबाई के रूप नें देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि इस फिल्म की दीवनगी अब तक लोगों के अंदर है.