Manicure: आजकल मैनीक्योर का चलन खूब बढ़ गया है लेकिन क्या इससे आपके नेल्स हेल्दी रहते हैं? एक्सपर्ट के मुताबिक जेल नेल पॉलिश जैसे ही थोड़ा बहुत निकलना स्टार्ट हो उसे पूरा हटा देना चाहिए.
मैनीक्योर ज़्यादा से ज़्यादा दो या तीन हफ्ते तक के लिए चलता है, लेकिन कुछ लोग पैसे बचाने के लिए काफी दिन तक सैलून जाकर नेलपेंट हटवाते नहीं हैं.
एक्सपर्ट के मुताबिक अगर गलत तरीके से नेलपेंट हटाई जाए तो नेल्स में बैक्टीरिया पनप सकते हैं. जब आप मैनीक्योर करवाते हैं तब UV लैंप के अंदर आपके नेल्स को रखा जाता जिससे खतरनाक बैक्टीरियल स्किन इन्फेक्शन होने का रिस्क होता है और आपके नेल्स नीले, हरे यहां तक कि काले भी पड़ सकते हैं.
एक्सपर्ट के अनुसार ये बैक्टीरिया चेस्ट, यूरिनरी ट्रैक्ट, कान, नाक, त्वचा या खून में भी इन्फेक्शन पैदा कर सकता है.
ये भी देखिए: PM Modi Egypt Visit: पीएम मोदी मिस्र में करेंगे एतिहासिक अल-हकीम मस्जिद का दौरा, जानें-क्यों है खास?