Guinness World Record: उत्तर प्रदेश के मेरठ ज़िले के एक जौहरी को गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड से नवाज़ा गया है. इन्होंने 17,524 हीरों से जड़ी हुई घड़ी बनाई है. जौहरी का नाम हर्षित बंसल है और ये रेनानी ज्वेल्स (Renani Jewellers) के फाउंडर और CEO हैं.
यह भी देखें: Wedding Season Fashion: मेहंदी या संगीत सेरेमनी के लिए परफेक्ट है करिश्मा का अनारकली सूट, ऐसे करें स्टाइल
इस ख़ास घड़ी को बनाने में 11 महीने (months) लगे और इस में 17,512 सफ़ेद हीरे और 12 काले हीरे जड़े हुए हैं. घड़ी का वज़न 373.030 ग्राम है और इस में 54.70 कैरट (carat) के हीरों का इस्तेमाल किया गया है. इस रिकॉर्ड को 29 दिसंबर, 2022 को मान्य कर दिया गया और इस घड़ी का नाम 'श्रींकिया' (Srinkia) यानि 'अच्छे भाग्य की घड़ी' है. ये नाम माँ लक्ष्मी का प्रतीक भी है.
हर्षित बंसल ने कहा इनका गोल साफ़ था कि इनको क्लासी वॉच बनानी है जिसे आसानी से पहना जा सके. हर्षित ने आरोन शम ज्वेलरी लिमिटेड (होन्ग कोंग) का रिकॉर्ड तोड़ा है जो कि दिसंबर 2018 में बनाया गया था, 15,858 हीरों से जड़ी घड़ी बनाकर.
इससे पहले भी हर्षित बंसल ने 2020 में सबसे ज़्यादा हीरे वाली अंगूठी का गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था.
यह भी देखें: Pearl White Colour Trend: आइवरी नहीं इन दिनों ट्रेंडिंग है पर्ल व्हाइट कलर, इन स्टार्स से लें इंस्पीरेशन