Best Diwali Outfit Ideas For Men : दिवाली बस आने ही वाली है, और इस बार लड़कियों को फैशन में टक्कर देने के लिए लड़के ये फैशन टिप्स (Fashion Tips) फॉलो कर सकते हैं. मेन्स फैशन रील्स और ट्रेंडिग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है और उसमें से हमने आपके लिए कुछ आउटफिट शार्टलिस्ट (Men's Fashion for Diwali) किए है जिन्हें आप इस दिवाली ट्राई कर सकते हैं.
नेहरू जैकेट्स कभी आउट ऑफ स्टाइल नहीं होती और आप इन्हे किसी भी लॉन्ग और शॉर्ट कुर्ते के साथ पहन सकते हैं. अगर आपको कुर्ता पहनना पसंद नहीं है तो आप नेहरू जैकेट को अपनी फेवरेट शर्ट के साथ भी पहन सकते हैं.
दिवाली पर कार्ड पार्टी करने जा रहे हैं तो शॉर्ट कुर्ता पहन सकते हैं. शार्ट कुर्ता अक्सर मिड थाई तक होता है जिसको आप जीन्स, ट्राउज़र और धोती के साथ पहन सकते हैं.
चिकनकारी या थ्रेड वर्क वाला कुर्ता तो आपके वॉडरोब में होने ही चाहिए. ये पहनने में कंफर्टेबल तो होते ही हैं और आपको ये आसानी से अलग-अलग स्टाइल और कलर्स में भी मिल जाते हैं.
कुर्ता किसके साथ पहना जाए इसमें हमेशा कन्फ्यूज़न रहती है. लेकिन अब मार्केट में सलवार, जोधपुरी पैन्ट्स, धोती और चुड़ीदार जैसे कई ऑप्शन्स मिल जाते हैं जिन्हें आप इस दिवाली ट्राई कर सकते हैं.