Hair Care Mistakes Men Usually Do: बालों की देखभाल (hair care) करना पुरुषों (men) के लिए भी उतना ही ज़रूरी है जितना की महिलाओं के लिए. लेकिन हेयर केयर करने में पुरुष अकसर कुछ गलतियां (mistakes) कर देते हैं जिनसे बालों (hair) को नुकसान पहुंच सकता है. आज हम आपको उन्हीं गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको तुरंत छोड़ देना चाहिए.
यह भी देखें: Hair Care: डैंड्रफ से हैं परेशान? बालों से डैंड्रफ दूर करेंगे ये घरेलू नुस्खे
बालों को साफ रखना ज़रूरी है लेकिन रोज़ाना बालों में शैम्पू और कंडीशनर का इस्तेमाल करने से बालों का प्राकृतिक तेल यानि सीबम ख़त्म होने लगता है जिससे बाल रूखे सूखे हो जाते हैं.
बाल सुखाने के लिए तौलिए से ज़ोर-ज़ोर से रगड़ने की आदत से स्कैल्प डैमेज हो सकता है. बालों को हमेशा आराम से पोछना चाहिए जिससे बालों का पानी निकल सके.
रोज़ाना बाल धोकर सुखाने के लिए ब्लो ड्रायर का इस्तेमाल करना सही नहीं है. ड्रायर के ज़्यादा इस्तेमाल से बालों का मॉइस्चर ख़त्म हो जाता है और हीट भी बालों को नुकसान पहुंचाती है.
हेयर जेल या वैक्स का ज़्यादा इस्तेमाल करने से बालों का टेक्सचर ख़राब होने लगता है. अगर बाल बिना जेल के सेट नहीं होते तो ऐसा हेयरस्टाइल रखें जिसमें जेल लगाने की ज़रूरत ना पड़े.