Men's Accessories: लड़के अक्सर बस कपड़े पहनते हैं और चल देते हैं. लेकिन अगर आप अपने लुक में कुछ एक्ससेरीज़ एड कर लेंगे तो आपका लुक और भी इनहैंस (enhance) हो सकता है. चलिए फैशन एक्सपर्ट (Fashion Expert) संतविंदर सिंह वरीच से जानते हैं कुछ ऐसी ही एक्सेसरीज़.
आज से नेक चेन पहनना शुरू कर दें. ज़रूरी नहीं कि कोई हेवी चेन पहनी जाए, आप गोल्ड या सिल्वर कलर की स्लीक चेन पहन सकते हैं. टी-शर्ट पर चेन बाहर रखें और अगर शर्ट पहन रहें हो तो 2 बटन खोलकर पहन सकते हैं.
कभी भी कलाई खाली ना रखें. घड़ी, ब्रसलेट या रिस्ट बैंड ज़रूर पहनें. ब्राउन स्ट्रैप वाली और स्टेनलेस स्टील की सिल्वर वॉच पहन सकते हैं.
जूतों की बात करें तो आप ब्लैक कलर के बूट्स, ब्राउन कलर के लोफर्स और व्हाइट कलर के स्नीकर्स पहन सकते हैं.
ब्लैक और ब्राउट बेल्ट में से चुनना हो तो कॉफी ब्राउन कलर चुन सकते हैं. तो ब्यॉज़ अब से इन बातों का ज़रूर ध्यान रखें.
यह भी देखें: Hotel Manners: जानिए किसी होटल में रुकते वक़्त आपको क्या क्या नहीं करना चाहिए