Men's Hair Fall and dandruff: हेयर फॉल एक ऐसी परेशानी है जिससे सिर्फ महिलाएं ही नहीं बल्कि पुरुष भी दो चार होते हैं. बालों का गिरना और डैंड्रफ किसी भी नहीं पसंद होता. बाजार में मिलने वाले केमिकल से भरे शैंपू या दूसरे उपाय ना तो उतने असरदार होते हैं ना ही किफायती.
इससे छुटकारा पाने के लिए कॉन्टेंट क्रिएटर रोहित बोस ने इंस्टाग्राम पर एक देसी हैक शेयर किया है. इस वायरल हैक को ट्राई करने के लिए आपको काला जीरा (कलौंजी), मेथी और थोड़े नारियल तेल की जरूरत होगी
वीडियो के अनुसार, सबसे पहले 4 चम्मच नारियल तेल लें और उसमें एक चम्मच मेथी और कलौंजी मिलाकर उबलने दें और फिर इस मिश्रण को स्कैल्प और बालों पर लगाएं. 30 मिनट लगाए रखने के बाद माइल्ड शैंपू से धो लें. कलौंजी बालों के पोर्स को पोषण देने में मदद करती है, वहीं मेथी से बालों को मजबूती मिलती है
यह भी देखें: Grey Hair and Hair Coloring: ''बालों को कलर करने से बाल सफेद हो जाएंगे'', डाक्टर ने तोड़ा ये मिथ