Met Gala 2023: मेट गाला 2023 के चर्चे अब हर जगह होने लगे हैं. इस इवेंट में जो चीज़ें सबका ध्यान खींचती हैं वो हैं कि किसने क्या पहना और किस चीज़ की कितनी कीमत है.
इस इवेंट में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने जो नेकपीस (necklace) पहना है उसकी कीमत किसी के भी होश उड़ा सकती है. 11.6 कैरेट के डायमेंड नेकपीस की कीमत 2.5 करोड़ डॉलर यानी करीब 204 करोड़ रुपए है. इस नेकलेस को जूलरी कंपनी बुलगारी ने बनाया है जिसे मेट गाला के बाद निलाम कर दिया जाएगा.
वहीं इस इवेंट में ईशा अंबानी (Isha Ambani) साड़ी लुक में नज़र आईं लेकिन जिस चीज़ ने सबका ध्यान खींचा वो था उनका विंटेज डॉल बैग. ये बैग Chanel का है जिसकी कीमत 24,97,951.30 रुपये बताई जा रही है.
साथ ही आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के गाउन की बात करें तो उन्होंने प्रबल गुरुंग का डिज़ाइन किया हुआ 1 लाख मोतिओं से बनी ड्रेस पहनी. भारत में बनी इस ड्रेस को आलिया ने लेबर ऑफ लव बताया.
यह भी देखें: Met Gala 2023: मेट गाला में मिरर ड्रेस पहनकर पहुंची नताशा पूनावाला, देखिए उनका पूरा लुक