Met Gala 2023: फैशन वर्ल्ड के सबसे बड़े इवेंट में से एक मेट गाला में हॉलीवुड (Hollywood से लेकर बॉलीवुड (Bollywood) तक के चर्चे रहते हैं. वहीं भारतीय बिज़नेस वुमन और फैशन डीवा नताशा पूनावाला (Natasha Poonawalla) भी किसी से कम नहीं.
यह भी देखें: Met Gala 2023: देसी गर्ल्स Isha Ambani और Natasha Poonawalla ने रेड कार्पेट पर बिखेरा जलवा
नताशा को शार्प शोल्डर स्पाइक्स के साथ एक खूबसूरत मिरर ड्रेस पहने देखा गया. इसे फैशन कंपनी स्कैपरेली (Schiaparelli) ने डिज़ाइन किया है.
यह भी देखें: Met Gala 2023: सफेद गाउन में Alia Bhatt ने किया डेब्यू, बहन शाहीन ने शेयर की अपनी एंजेल की तस्वीरें
इस लुक को पूरा करने के लिए, नताशा स्टिलेट्टो नेल्स के साथ एक स्लीक पोनीटेल में नज़र आईं. साथ ही उन्होंने ड्रामेटिक विंग्ड आईलाइनर और न्यूड लिप शेड से अपने मेकअप को पूरा किया.