Met Gala 2023: सोमवार को न्यूयॉर्क शहर के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में हुआ फैशन की दुनिया का सबसे चर्चित कार्यक्रम.
हम अभी तक सेलेब्रिटीज़ के लुक्स पर फ़िदा हैं लेकिन क्या आपको पता है कि जिस कारपेट पर सभी सेलेब्रिटीज़ वॉक कर रहे थे वो इंडिया में ही बनाई गयी थी. इस कारपेट का रग बेज (beige) था.
इसको केरल के इंडियन डिज़ाइन हाउस Neytt by Extraweave ने डिज़ाइन किया था और इसको बनाकर पूरा करने में उन्हें पूरे 60 दिन लगे थे.
यह भी देखें: Met Gala 2023: प्रियंका के बेशकीमती नेकपीस से लेकर ईशा के डॉल बैग तक, जानिए कितनी है इनकी कीमत