Met Gala 2024: भारत की फिलैंथ्रोपिस्ट और बिज़नेस वुमन सुधा रेड्डी (Sudha Reddy) इस साल मेट गाला के रेड कार्पेट (Met Gala Red Carpet) पर पहुंची. रेड कार्पेट पर सबका ध्यान जिस चीज़ ने खींचा वो था उनका नेकलेस.
ये कोई आम नेकलेस नहीं बल्कि इसमें 200 कैरेट से ज्यादा के हीरे लगे हुए हैं. जिसकी कीमत करीब 20 मिलियन डॉलर यानि 1,66,98,62,000 रुपये हैं.
मेट गाला के रेड कार्पेट पर सुधा ऑफ शोल्डर आइवरी एंब्रॉइड्री वाले गाउन में नज़र आईं. जिसमें एक लॉन्ग केप भी है जो इस गाउन की खूबसूरती को और बढ़ाने का काम कर रहा है.
सुधा के मेकअप की बात करें तो उन्होंने सटल लेकिन ग्लोसी मेकअप किया है. साथ में रेड लिपस्टिक लगाई है. हेयरस्टाइल के लिए उन्होंने स्लीक बन चुना जो उनके लुक के साथ पूरी तरह से मैच कर रहा है.
बता दें कि सुधा रेड्डी मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की फाउंडर हैं और वह लोगों की मदद के लिए कई कामों में शामिल रहती है. सुधा रेड्डी फाउंडेशन, यूनिसेफ, ग्लोबल गिफ्ट फाउंडेशन, ब्रेस्ट कैंसर रिसर्च फाउंडेशन, फाइट हंगर फाउंडेशन और एक्शन अगेंस्ट हंगर के जरिए से लोगों की मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं.
यह भी देखें: Met Gala 2024 में शामिल हुईं बिजनेस वुमन Isha Ambani, फ्लोरल गाउन को पूरा करने में लगा इतना समय