दुनिया की सबसे बड़ी फैशन नाइट मेट गाला 2024 का आयोजन 6 मई को होने जा रहा है. समय के साथ इस शो का कद भी बढ़ रहा है. यही कारण है कि इसके टिकट की कीमतों में भी इज़ाफा हो रहा है. 'द न्यूयॉर्क टाइम्स' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'मेट गाला 2024' के टिकट की कीमत 75,000 डॉलर यानी 60 लाख रुपए से अधिक है. इसके अलावा इस नाइट की टेबल की कीमत 350,000 डॉलर यानी करीब 2.92 करोड़ रुपए है. इससे साफ है कि अगर आपको ये नाइट एंजॉय करनी है, तो इसके इस बार जेब अधिक ढीली करनी पड़ेगी.
मेट गाला का आयोजित पॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट, न्यूयॉर्क में किया जाना है. इस रेड कारपेट पर हर साल हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स अपना जलवा बिखेरते हैं. बता दें, पिछले साल मेट गाला के टिकट की कीमत 50,000 अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 40 लाख रुपए थी. वहीं 2023 में एक पूरी टेबल की लागत 300,000 अमेरिकी डॉलर यानी 2.5 करोड़ रुपए थी.
15 फरवरी 2024 को 'वोग' के आधिकारिक इंस्टाग्राम ने खुलासा किया था कि ज़ेंडया, जेनिफर लोपेज, क्रिस हेम्सवर्थ और बैड बन्नी, अन्ना विंटोर के साथ 2024 मेट गाला की सह-अध्यक्षता करेंगे. इस शो में हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड समेत कई सेलेब्स शामिल होते हैं. इस बार अमेरिकन सिंगर रिहाना, सुपरमॉडल केंडल जेनर से लिली ग्लैडस्टोन के नाम शामिल है. पेज सिक्स के अनुसार, जिउ-जित्सु प्रशिक्षक जोआकिम वैलेंटे के साथ गाला नाइट में शामिल हो सकते हैं.इस कार्यक्रम के लिए चकाचौंध और ग्लैमर की दुनिया के लगभग 450 दिग्गजों को निमंत्रण भेजा गया है.
ये भी देखिए: Babil Khan ने एयरपोर्ट पर NGO को दान किए 50 हजार रुपये, वायरल वीडियो देख यूजर्स ने की एक्टर की तारीफ