Methi Chai Benefits: आपने अदरक, इलाइची और तुलसी की चाय तो कभी ना कभी पी होगी लेकिन क्या आपने कभी मेथी की चाय पी है?
मेथी के दाने शरीर में कार्बोहाइड्रेट के अब्ज़ॉर्प्शन को कम करता है जिसके कारण ब्लड शुगर लेवल (blood sugar level) कम होता है.
यह भी देखें: Honey Ginger Iced Tea Recipe: गर्मियों में हनी जिंजर आइस टी भुला देगी आपकी चाय पीने की आदत, जानिए रेसिपी
इसके अलावा ये चाय अल्ज़ाइमर बीमारी (Alzheimer) से परेशान लोगों में उनकी याददाश्त (memory) के लिए असरदार होती है.
मेथी की चाय पीने से शरीर में फैट जमा नहीं हो पाता जिससे आपका वज़न भी कंट्रोल में रहता है.
मेथी में गैलेक्टोज़ और मैनोज़ (components) पाया जाता है जो कि कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करता है जिसके कारण आपका दिल स्वस्थ रहता है.
यह भी देखें: Dum ki Chai: चाय के शौकीनों को ज़रूर पसंद आएगी कुकर में बनी 'दम की चाय'
editorji किसी भी तरह की चिकित्सीय सलाह नहीं देता है. आर्टिकल, वीडियो और ग्राफिक्स में दी गई सारी जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य के लिए है. ये वीडियो किसी भी तरह का पेशेवर चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.