Mira Kapoor launches skincare brand 'Akind': रिलायंस रिटेल की टीरा (Tira) ने मीरा कपूर के साथ एक स्किनकेयर ब्रांड 'अकाइंड' (Akind) लॉन्च किया है. 'अकाइंड' का मतलब है 'आपकी स्किन एक तरह की है', ब्रांड को लॉन्च मुंबई में जियो वर्ल्ड ड्राइव में टीरा के फ्लैगशिप स्टोर में किया गया. शुरुआत में ब्रांड ने 9 प्रॉडक्ट लॉन्च किए हैं. मीरा ने बताया कि प्रोडक्ट क्रूल्टी फ्री, वीगन और डर्मेटोलॉजिकली टेस्ट किए गए हैं और जिनकी कीमत 500 रुपये से 900 रुपये के बीच है.
अकाइंड रेंज में क्लींजर, मॉइस्चराइजर, सीरम, सनस्क्रीन और बहुत कुछ शामिल हैं. कंपनी के अनुसार, प्रोडक्ट को तीन कैटेगरी में बांटा गया है: बिल्ड रेंज, जो स्किन बैरियर को नैचुरल स्टेट में लाने के लिए रिपेयर और रिस्टोर करेगी. बैलेंस रेंज, जो स्किन बैरियर के सॉफ्ट बैलेंस को बनाए रखने में मदद करती है; और डिफेंस रेंज, जो स्किन को प्रदूषण, लाफस्टाइल फैक्टर और सन डैमेज से बचाने के लिए डिज़ाइन की गई है.
रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की कार्यकारी निदेशक ईशा अंबानी ने कहा, "हम टीरा के अपने पहले स्किनकेयर ब्रांड 'Akind' को लॉन्च करते हुए बहुत एक्साइटिड हैं. यह लॉन्च टीरा की जर्नी में एक अहम मील का पत्थर है.
को-फाउंडर मीरा कपूर ने बताया कि उनकी स्किनकेयर जर्नी तब शुरू हुई जब उन्होंने अपनी स्किन की जरूरतों को समझना शुरू किया. "Akind रेंज को सावधानी से तैयार किया गया है, जिसमें शामिल इन्ग्रीडिएंट्स पर रिसर्च की गई है.
यह भी देखें: ब्राउन स्लिप ड्रेस को ब्लेज़र के साथ पहनकर Kareena Kapoor ने सेट किया फैशन स्टेटमेंट