Mira Rajput's DIY Oil: बालों को लंबा करना हर किसी की ख्वाहिश होती है, और इसके लिए आपको सही ऑयल का इस्तेमाल करना जरूरी है. अगर आप रेगुलर ऑयल्स से परेशान हो गए हैं तो आइए जानते हैं मीरा राजपूत की हिबिस्कस हेयर ऑयल रेसिपी (Hibiscus Hair Oil Recipe) के बारे में, जो बालों को स्वस्थ और लंबा बनाने में मदद कर सकती है.
ताजी गुड़हल की पत्तियां
नारियल तेल
मेथी
आंवला पाउडर
गुड़हल के फूल और पत्तियों को पीस लें और उनका पेस्ट बना लें.
एक बड़े पतीले में नारियल तेल गर्म करें. गर्म तेल में गुड़हल का पेस्ट डालें और अच्छे से मिला लें.
अब इसमें मेथी और आंवला पाउडर डालें और अच्छे से मिला लें.
मिक्सचर को अच्छे से मिलाने के बाद धीमी आंच पर उबलने दें.
मिश्रण को ठंडा करने के बाद इसे छान लें.
इस तेल से बालों में अच्छे से मसाज करें और उसे एक घंटे तक लगे रहने दें और फिर शैंपू कर लें. इस तेल को हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करें और देखें आपके बालों की लम्बाई में कैसा अंतर आता है.
यह भी देखें: Tahira Kashyap's Morning Drink: रोज़ सुबह ये ड्रिंक पीती हैं ताहिरा कश्यप, जानें इसकी रेसिपी और फायदे