Miss AI Beauty Pageant: इस बात से हम सब वाकिफ है कि हमारी जिंदगी में AI ने अपनी जगह बना ली है. अब पहली बार मई के महीने में मिस AI ब्यूटी पेजेंट (beauty pageant) होने वाला है.
इसमें मौजूद जज पार्टिसिपेंट्स की फिजिकल अपीयरेंस, उनके ऑनलाइन इम्पैक्ट और उनके क्रिएशन में शामिल टेक्निकल स्किल्स को देखेंगे.
वहीं इस कॉम्पीटिशन में 20,000 डॉलर यानि करीब 16 लाख रुपये तक का इनाम भी दिया जाएगा, जिसमें विनर को 5000 डॉलर कैश साथ AI मेंटरशिप कार्यक्रम, पीआर सेवाएं दी जाएंगी.
इस ब्यूटी पेजेंट को जज करने के लिए 4 लोग होंगे, जिसमें 2 AI जनरेटिड जज हैं. ऐटोना लोपेज़, अंतर्राष्ट्रीय AI क्रिएटर है जिनके 3 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. दूसरे जज एमिली पेलेग्रिनी है जो अंतर्राष्ट्रीय AI क्रिएटर और इनके इंस्टाग्राम पर 2,50,000 से ज्यादा फॉलोअर्स है.
वहीं बाकि 2 जज इंसान हैं जिनमें मीडिया फाउंडर, उद्यमी और लॉर्ड शुगर के पीआर सलाहकार एंड्रयू बलोच हैं और दूसरे ब्यूटी पेजेंट इतिहासकार और ऑथर सैली-एन फॉसेट हैं.
यह भी देखें: Artificial Intelligence: अब इंसानी दिमाग को पढ़ेगा AI, एंग्जाइटी का लगा सकेगा पता