Sone Ki Chidiya: एक समय था जब भारत (India) को 'सोने की चिड़िया' कहा जाता था क्योंकि भारत के पास काफी धन-सम्पदा मौजूद थी लेकिन आज भी भारत 'सोने की चिड़िया' है क्योंकि ये सांस्कृतिक विविधता (Cultural Diversity) वाला देश है.
मिस डीवा दिविता राय (Miss Diva Divita Rai) ने मिस यूनिवर्स (Miss Universe) के 71वें एडिशन के लिए 'सोने की चिड़िया' को नेशनल कॉस्टयूम के रूप में पेश किया और ये आउटफिट हमारे देश की स्वर्णिम विरासत, अर्थव्यवस्था, विविधता और संस्कृति के बारे में बता रही थी.
आउटफिट की बात करें तो इसे दिल्ली के फैशन डिज़ाइनर अभिषेक शर्मा ने डिज़ाइन किया है. ये एक गोल्डन लहंगा है जिसके साथ पूरी बाजू का ब्लाउज़ पहना गया है, इसमें गोल्डन फेदर्स का काम किया गया है. इस ड्रेस में जिस चीज़ ने सबका ध्यान खींचा वो थी ड्रेस के पिछले हिस्से से जुड़े गोल्डन विंग्स.