Miss Universe 2023: 72वें मिस यूनिवर्स का ताज निकारागुआ (Nicaragua) की शेन्निस पलासियोस से सिर सज गया है. मिस यूनिवर्स 2022 आर बोनी ने शेन्निस (Sheynnis Palacios) को मिस यूनिवर्स 2023 का क्राउन पहनाया.
ताज पहनकर शेन्निस काफी इमोशनल नज़र आईं. खास बात ये है कि शेन्निस पलासियोस निकारागुआ की पहली महिला हैं जिन्होंने मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया है.
बता दें कि इस कॉम्पिटिशन में फर्स्ट रनर-अप थाईलैंड की एन्टोनिया पोर्सिल्ड (Anntonia Porsild) रहीं, और 2nd रनरअप ऑस्ट्रेलिया की मोरया विल्सन (Moraya Wilson) रहीं.
इस साल मिस यूनिवर्स में भारत की तरफ से चंडीगढ़ की श्वेता शारदा ने पार्टिसिपेट किया. श्वेता ने इस प्रतियोगिता में टॉप 20 फाइनलिस्ट में अपनी जगह बनाईं लेकिन वह खिताब हासिल नहीं कर पाईं.
यह भी देखें: Miss Universe 2023: मिस यूनिवर्स के मंच पर श्वेता ने दिखाई नए भारत की मॉर्डन नारी, दिखा गजब का कॉन्फिडेंस