72वें मिस यूनिवर्स पेजेंट की शुरुआत हो चुकी है. इस बार चंडीगढ़ की श्वेता शारदा देश का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. नेशनल कॉस्ट्यूम राउंड में श्वेता शारदा ने भारत की शक्ति, विविधता, अखंडता और फ्लेक्सिबिलिटी को शो केस किया.
नेशनल कॉस्ट्यूम कॉम्पीटिशन के लिए श्वेता ने स्लिट पैटर्न फिश मरमेड कट ड्रेस पहनी थी जिसमें उन्होंने अप्सरा का गोल्डन और बोल्ड लुक फ्लॉन्ट किया. उनके इस स्पेशल ड्रेस को इंडियन डिज़ाइनर निधि याशा ने डिजाइन किया था. जिसपर खास एंब्रॉयडरी वर्क के साथ राष्ट्रीय पक्षी मोर बना हुआ है. ड्रेस के साथ एक लंबी ट्रेल भी है. गोल्डन गर्ल श्वेता के बोल्ड मरमेड कट ड्रेस के साथ खास था हेड गेयर. श्वेता के हेड गेयर यानि मुकुट पर कमल का डिजाइन बना हुआ है. श्वेता ने मिस यूनिवर्स के रैंप पर कॉन्फिडेंटली नये भारत की मॉडर्न नारी की छवि को दिखाया
नेशनल कॉस्ट्यूम राउंड से लेकर इवनिंग गाउन तक अपने जबरदस्त के कॉन्फिडेंस और खूबसूरती से शारदा रैंप पर अपना जलवा बिखेर रही हैं. स्विम सूट राउंड के लिए ब्यूटी क्वीन शारदा ने प्लंजिंग नेकलाइन वाले गोल्ड मैटेलिक स्विमसूट में रनवे पर कदम रखा. लूप ईयररिंग्स, मेकअप, खुले शाइनी बाल और स्टिलेटो में वो बेहद ही स्टनिंग दिखीं. मिस यूनिवर्स प्रिलीमिनरी इवनिंग गाउन कॉम्पिटीशन में डार्क ब्लू कलर के गाउन में रैंप पर ग्रेसफुली वॉक किया. उनके इवनिंग गाउन को को डिज़ाइनर जोड़ी रोहित गांधी और राहुल खन्ना ने डिज़ाइन किया था
चंडीगढ़ की रहने वाली श्वेता शारदा चंडीगढ़ की रहने वाली हैं. वो एक मॉडल, डांसर, कोरियोग्राफर और 11वीं मिस दीवा 2023 विनर हैं बता दें कि, अल-सल्वाडोर की राजधानी सैन सल्वाडोर के जोस एहोल्फो पिनेडा एरिना में 72वें मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है.
18 नवंबर को मिस यूनिवर्स का प्रतियोगिता का फिनाले होने जा रहा है. जिसमें 84 देशों और क्षेत्रों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं.