Miss World 2023: इस साल मिस वर्ल्ड 2023 का आयोजन कश्मीर (Kashmir) में किया जाएगा. करीब 3 दशक बाद भारत को इस इवेंट की मेज़बानी करने का मौका मिला है. मिस वर्ल्ड क्रू नवंबर में कश्मीर पहुंच जाएगा, जबकि कार्यक्रम 8 दिसंबर को आयोजित होने वाला है.
मिस वर्ल्ड की सीईओ जूलिया एरिक मोरेली (Julia Eric Morelli) ने हाल ही में कश्मीर के श्रीनगर में आयोजित एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान घोषणा की कि दिसंबर में मिस वर्ल्ड के 71वें एडिशन की मेज़बानी कश्मीर करेगा. उन्होंने आगे कहा कि “अगर सच कहूं तो मैं काफी खुश हूं. ऐसी सुंदरता को देखना हम काफी एक्साइटिड हैं.
मिस वर्ल्ड करोलिना बिलावस्की ने कहा कि ''मैं भारत में इस खूबसूरत जगह (कश्मीर) को देखने का अवसर पाने के लिए आभारी हूं. मुझे इसकी बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी, लेकिन यह अपनी सुंदरता से मुझे स्तब्ध कर देता है. हम कश्मीर के बारे में बात कर रहे थे और मुझे पता था कि वहां सुंदर वीजुयल्स होंगे. लेकिन आज हमने जो देखा वह सचमुच हमारे होश उड़ा देने वाला था.”
मिस इंडिया सिनी शेट्टी ने कहा, “यह गर्व का पल है कि मिस वर्ल्ड 2023 कश्मीर में आयोजित होने जा रहा है. यह पल दिवाली जैसा होगा, क्योंकि 140 देश भारत आ रहे हैं और एक परिवार के रूप में भाग ले रहे हैं.”
यह भी देखें: Miss Diva Universe 2023: चंडीगढ़ की Shweta Sharda के नाम हुआ मिस डीवा यूनिवर्स का खिताब