Miss World 2024: 71वें मिस वर्ल्ड का ग्रैंड फिनाले 9 मार्च को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में हुआ, जहां मिस वर्ल्ड 2024 का खिताब इस बार चेक रिपब्लिक की क्रिस्टीना पिजकोवा के सिर पर सजा है. क्रिस्टीना पिस्जकोवा को 70वीं मिस वर्ल्ड कैरोलिना बिलावस्का ने ताज पहनाया.
वहीं मिस वर्ल्ड फिनाले में भारत को रिप्रजेंट कर रही सिनी शेट्टी ने टॉप 8 तक अपनी जगह बनाई. इसके बाद वह कॉम्पीटिशन से बाहर हो गई और मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम न कर सकीं. वह विजेता तो नहीं बन पाईं लेकिन लोगों का दिल जीतने में कामयाब हुई हैं. उन्होंने अपनी खूबसूरती. इन्टेलीजेंस और कॉन्फिडेंस से सभी के दिल में जगह बना ली है. आइये जानते हैं प्रतियोगिता के दौरान उनसे क्या सवाल किया गया और उन्होंने क्या जवाब दिया.
आप कुछ ऐसे सुझाव दें जिनकी मदद से सोशल मीडिया के जरिए महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया जा सके?
इस सवाल के जवाब में सिनी ने कहा, आज सोशल मीडिया बहुत पावरफुल है. सोशल मीडिया के की मदद से बदलाव और जागरुकता फैलाने का काम किया जा सकता है. इसमें जेन Z की मदद ली जा सकती है और मैं खुद जेन Z का हिस्सा हूं. आज सोशल मीडिया के जरिए जागरुकता फैलाकर महिलाओं को बढ़ावा दिया जा सकता है. मैं ऐसा करने में एक रोशनी, एक जरिया और एक बदलाव की ताकत बनना चाहती हूं.
यह भी देखें: Miss World 2024: चेक रिपब्लिक की Krystyna Pyszkova बनीं मिस वर्ल्ड, भारत की सिनी शेट्टी को दी मात