Model's Fish Dress in Chennai: अब तक आपने कई मॉडल्स को मरमेड ड्रेस (Marmaid Dress) में देखा होगा, अब देखिए मॉडल को जिंदा मछलियों के साथ मॉडल को रैंप पर वॉक करते.
ऐसा नज़ारा चेन्नई में देखने को मिला, जहां एक मॉडल की मरमेड ड्रेस पर एक बोल लगाया हुआ है, जिसमें ज़िदा मछलियां डाली जा रही है. वीडियो में मछलियों को तैरते हुए देखा जा सकता है. इसके बाद मॉडल रंग बिरंगी मछलियों के साथ अपनी इस ड्रेस को फ्लॉन्ट करते हुए रैंप वॉक करती हैं.
इंटरनेट पर वायरल हुई ये वीडियो लोगों को ख़ास पसंद नहीं आईं, लोगों ने कहा फैशन के लिए जानवरों का इस्तेमाल बंद करें, एक यूज़र ने लिखा अपने फैशन और फन के लिए जानवरों का इस्तेमाल ना करें, ये आपकी प्रॉपर्टी नहीं है.
जहां ये ड्रेस लोगों को पसंद नहीं आईं वहीं बिग बॉस फेम उर्फी जावेद को ये ड्रेस काफी पसंद आई. उन्होंने वीडियो पर कमेंट कर लिखा, लव इट. बता दें कि इसस पहले उर्फी भी कुछ इसी तरह की ड्रेस में नज़र आ चुकी हैं, जिसमें उन्होंने पॉलीथीन से ब्रा बनाई थी और उसमें पानी भरकर ज़िंदा मछलियों को डाला था.
यह भी देखें: Giant Fur ball Dress: पेरिस फैशन शो में मॉडल जायंट फरबॉल पहनकर लोगों पर गिरीं, देखें वीडियो