Moisture sandwiching: सोशल मीडिया पर आये दिन स्किनकेयर रूटीन ट्रेंड करती रहती है और इसी कड़ी में इन दिनों जो स्किनकेयर रूटीन ट्रेंड कर रही है वो है- 'moisture sandwiching'. लेकिन इस ट्रेंड में होता क्या है और क्या ये वास्तव में काम करता है? चलिये जानते हैं सब कुछ
यह भी देखें: Makeup Removal Tips: फेस्टिव सीज़न में मेकअप हटाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
मॉइस्चर सैंडविचिंग तीन सेकेंड नियम पर बेस्ड है. इस प्रोसेस में आपको चेहरा धोने के 3 सेकेंड बाद ही स्किन केयर प्रोडक्ट लगाना होता है वो चेहरे को बिना सुखाए हुए. ये प्रोसेस इस बात को सुनिश्चित करता है कि जब आप सीरम और मॉइस्चराइज़र लगाते हैं तो आपकी स्किन अभी भी गीली है.
सबसे पहले अपने चेहरे को पानी से धो लें. अब Damp skin पर हयालूरोनिक एसिड (hyaluronic acid) जैसे humectant-based serum और उसके बाद एक हाइड्रेटिंग मिस्ट और फिर एक माइस्चराइज़र लगाएं. और बस हो गया. देखा कितना आसान है ये!
यह भी देखें: Menstrual Acne: पीरियड्स के समय होने वाले पिंपल्स से हैं परेशान, ये उपाय आएंगे आपके काम
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, स्किन पर क्लींज़िंग या एक्सफोलिएटिंग के बाद लाइट और हाइड्रेटिंग प्रोडक्ट लगाने से एक्टिव एलिमेंट अच्छे से अवशोषित होते हैं जिससे लंबे समय तक स्किन पर हाइड्रेशन बना रहता है. ड्राई स्किन वाले लोगों के लिए मॉइस्चर सैंडविचिंग बेहतरीन काम करता है.
एक्सपर्ट टिप्स: रेटिनल प्रोडक्ट्स या स्किन को इरिटेट करने वाली किसी भी प्रोडक्ट के साथ मॉइस्चर सैंडविचिंग से बचें.
यह भी देखें: World Coconut Day: नारियल तेल है Neha Dhupia की खूबसूरती का राज़, आप भी पा सकती हैं ग्लोइंग स्किन