Monsoon 2023: फ़िलहाल इंडिया में बारिश का मौसम चल रहा है और कई जगह तो जबरजस्त बारिश हो रही है. ऐसे में छाता आप ज़्यादा देर तक हाथ में नहीं पकड़ पाते हैं और आपको ज़रूरत होती है एक अच्छे रेनकोट की. लेकिन सही रेनकोट लेते वक़्त आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसे -
1- रेनकोट को हमेशा ब्रांड की जगह फिटिंग देखकर लें और ध्यान से उसकी सिलाई को देखें.
2- रेनकोट की फिटिंग मीडियम होनी चाहिए ज़्यादा टाइट से बैक्टीरियल इन्फेक्शन हो सकता है और लूज़ में पानी अंदर जा सकता है.
3- रेनकोट कई तरह के आते हैं जैसे कि हाफ लेंथ सिंगल पीस, फुल लेंथ सिंगल पीस और डबल पीस यानि जिसके साथ पैंट भी होता है. इसलिए आप अपनी ज़रूरत के हिसाब से रेनकोट खरीदें.
4- बारिश के हिसाब से दो तरह के रेनकोट होते हैं कम बारिश के लिए वॉटर रजिस्टेंट लें और अगर आप अधिक समय तक बारिश में रहने वाले हैं तो वॉटरप्रूफ रेनकोट खरीदें.
5- बारिश में हमारे सिर और बाल को बचाना सबसे ज़्यादा ज़रूरी होता है इसलिए रेनकोट के हुड और टोपी को भी अच्छे से पहन कर चेक कर लें.
यह भी देखें: Benefits of Rain Bath: अगली बार बारिश आए तो ज़रूर नहाएं, मिलते हैं ढ़ेरों फायदे