Monsoon Hair Care 2023: मॉनसून में हवा में नमी की वजह से बालों को संभालना एक बड़ा चैलेंज हो सकता है लेकिन आप इनकी अच्छे से केयर करने के लिए कुछ टिप्स फॉलो कर सकते हैं.
- बालों से गंदगी, पसीना और एक्स्ट्रा ऑयल दूर करने के लिए रेगूलरली माइल्ड शैंपू से धोते रहें. साफ बाल कम उलझते हैं. शैंपू के बाद स्कैल्प को छोड़कर बाकी बालों पर अच्छे से कंडीशनर भी लगाएं.
- मॉनसून में हेवी स्टाइलिंग प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से बचें. हेवी स्टाइलिंग करने से बाल ग्रीसी नज़र आएंगे.
- बालों में बैलेंस मॉइस्चर बनाए रखने के लिए लाइट सीरम और लीव-इन कंडिशनर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- बारिश में चोटी या जूड़ा बनाकर बाल बांधकर रखें. इससे बारिश में बाल बहुत ज़्यादा गीले नहीं होंगे और उलझेंगे भी नहीं.
- बालों को बारिश में गीला होने से बचाएं. अगर बारिश में बाहर जाना पड़े तो सिर को वॉटरप्रूफ हैट, छाता या रेन कोट पहनकर कवर करके ही जाएं.
- हेल्दी बालों के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीएं और विटामिन और मिनरल से भरपूर हेल्दी डायट फॉलो करें.