Most Handsome And Beautiful In The World 2022: हर किसी के मन में ये जानने की क्युरोसिटी रहती है कि दुनिया की इतनी आबादी के बीच सबसे खूबसूरत, रिच और फ़ेमस मेन या वुमेन (Rich and famous persons) कौन है. लोगों की इस क्युरोसिटी को कुछ हद तक कम करते हुए. ऑनलाइन मीडिया प्लेटफॉर्म स्पेशल अवार्ड्स ने Most handsome and beautiful in the world 2022 टॉप 50 पोजिशन्स अनाउंस की. ये रैंकिंग इंस्टाग्राम, ट्विटर और टिक टॉक की वोटिंग के आधार पर चुनी गई.
टॉप 10 में एशियन स्टार्स की धूम रही. इस लिस्ट में टॉप किया किम टेयॉन्ग (Kim Taehyung) ने जो BTS बैंड के काफी पॉपुलर फ़ेस हैं. इसके अलावा कुछ इंडियन सेलिब्रिटीज़ ने भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई. आइए उनके नाम और रैंकिंग जान लेते हैं
ये भी देखें: HELLO! India Art Awards 2022: किरण नादर से लेकर सब्यासाची तक... देखिये विनर्स की पूरी लिस्ट यहां
बिग बॉस 15 की विनर तेजस्वी ने अपनी क्यूटनेस से अपने फैंस के ढेरों वोट बटोरे और लिस्ट पर भले ही तीसरे नंबर पर रही हों लेकिन वुमेन में टॉप 1 पर रहीं और बनीं मोस्ट ब्युटीफुल वुमेन.
अपने कूल नेचर और फाइटिंग स्पिरिट की वजह से जानी जाने वाली Big Boss 13 का बेहद चर्चित चेहरा शहनाज़ इस लिस्ट में 29th पोजिशन हासिल कर पाईं.
छोटे पर्दे का बड़ा नाम अनुष्का जहां यंगस्टर्स के बीच काफी फेमस हैं वहीं इस लिस्ट में फै़न्स की वोटिंग ने उन्हें 44 पोजिशन दिलाई.
बात करें इस लिस्ट में हैंडसम मैन की तो ज़्यादातर टॉप पोजिशन कोरियन स्टार्स और सेलेब्स ने हासिल की.