Mr. & Mrs. Mahi: जान्हवी कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही के प्रमोशन में बिजी हैं. अपने चंडीगढ़ दौरे के दौरान, डीवा ने अपने फैंस से मुलाकात की, लस्सी पी और पटियाला सलवार कमीज पहनी.
उनके ज्यादातर मिस्टर एंड मिसेज माही प्रमोशनल लुक की तरह, इसमें भी क्रिकेट एलिमेंट शामिल थे. डीवा ने ब्राइट येलो और फूशिया-पिंक सलवार सूट को चुना, जो इसे गर्मियों के लिए एकदम परफेक्ट बना रहा था.
इससे पहले जान्हवी व्हाइट और लाइलैक फ्लावर वाले लहंगे में नज़र आईं थी. वहीं इससे पहले उन्हें कटआउट ड्रेस पहने भी देखा गया. जिसमें जो खास था वो था इसके बैक पर लगी हुई क्रिकेट की बॉल्स (Cricket Balls).
कहा जा रहा है कि फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' की कहानी टीम इंडिया के विश्वकप विजेता पूर्व स्टार कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर बेस्ड है. फिल्म रूही के बाद एक बार फिर जान्हवी कपूर और राजकुमार राव स्क्रीन शेयर करने वाले हैं. 'मिस्टर एंड मिसेज माही' का निर्देशन शरण शर्मा ने किया है. करण जौहर इस फिल्म के निर्माता हैं.
यह भी देखें: Mr. & Mrs. Mahi: फ्लोरल लहंगे में नज़र आईं Janhvi Kapoor, समर फंक्शन के लिए परफेक्ट है आउटफिट