Janhvi Kapoor Floral Lehnga: जान्हवी कपूर अपनी आने वाली फिल्म ‘Mr. & Mrs. Mahi’ के प्रमोशन के दौरान अपने फैशन च्वाइसिस से हम सबसे इम्प्रेस करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं.
लेकिन इस बार न तो क्रिकेट बैट और न ही बॉल, बल्कि उन्होंने फूलों को चुना है.
जान्हवी व्हाइट और लाइलैक फ्लावर वाले लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इन फोटोज़ तो एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वहीं आप भी समर वेडिंग या किसी फंक्शन के लिए मिसेज माही के इस लहंगे से इंस्पिरेशन ले सकती हैं.
इससे पहले जान्हवी को कटआउट ड्रेस पहने देखा गया. इस ड्रेस में जो खास था वो था इसके बैक पर लगी हुई क्रिकेट की बॉल्स (Cricket Balls).
कहा जा रहा है कि फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' की कहानी टीम इंडिया के विश्वकप विजेता पूर्व स्टार कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर बेस्ड है. फिल्म रूही के बाद एक बार फिर जान्हवी कपूर और राजकुमार राव स्क्रीन शेयर करने वाले हैं. 'मिस्टर एंड मिसेज माही' का निर्देशन शरण शर्मा ने किया है. करण जौहर इस फिल्म के निर्माता हैं.
यह भी देखें: Madhuri Dixit Lehnga: गर्मी में है बहन या सहेली की शादी तो धक-धक गर्ल के इस लहंगे से लें आइडिया