Muffler Hack for Men: सर्दियों में ठंड से भी बचना है और स्टाइलिश भी दिखना है तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. लड़के अक्सर मफलर गले में डालते समय गलती करते हैं, अगर आप भी बस ऐसे ही मफलर गले में डाल लेते हैं तो अब सीख लीजिए इसे स्टाइल करना.
सबसे पहले मफलर को गले में आगे से पीछे की तरफ डालें. अब दोनों हिस्सों को आगे की तरफ ले आएं. अब मफलर के दोनों सिरों को अंदर की तरफ डाल लें. और सिरों को नीचे की तरफ खींच कर थोड़ा टाइट कर लें. ध्यान रखें कि दोनों सिरे बराबर लटके हुए हों. क्योंकि छोटे बड़े सिरे से लुक अच्छा नहीं आता.
बस अब आप चाहें तो ऊपर से जैकेट पहन सकते हैं. अब आप रेडी हैं. इस तरह से मफलर डालना काफी स्टाइलिश लगता है और साथ ही कंफर्टेबल भी रहता है.
लुक को और भी क्लासी बनाने के लिए कलर्स का ध्यान रखें ब्लैक पैंट के साथ ब्लैक जैकेट और ब्लैक शूज़ पहन सकते हैं. और ग्रीन और बेज कलर का मफलर और ग्रे कलर का स्वेटर पहन सकते हैं.
यह भी देखें: Shawl Folds for Men: शादी में कुर्ता या शेरवानी पहनने से ना कतराएं लड़के, 5 शॉल फोल्ड देंगे स्टाइश लुक