DIY Hair Mask in Winter: सर्दियों में बालों की सबसे बड़ी समस्या है इनका ड्राई और फ्रिज़ी होना. ऐसे में बालों को थोड़ा एक्स्ट्रा हाइड्रेशन की ज़रूरत होती है जिसका सबसे अच्छा तरीका है हाइड्रेटिंग हेयर मास्क. इसे आप घर पर भी आसानी से तैयार कर सकते हैं.
यह भी देखें: Year Ender 2022: लिप ब्लशिंग से लेकर हेयर बोटॉक्स तक, इस साल खूब चर्चा में रहे ये ब्यूटी ट्रेंड्स
केले में मौजूद पोटैशियम बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाएगा. ऑलिव ऑयल के फैटी एसिड्स बालों को नमी और हाइड्रेशन देंगे और शहद बालों को कंडीशन कर के बालों को फ्रिज़ी होने से बचाएगा.
यह भी देखें: Wedding Season Hair Accessories: इस वेडिंग सीज़न किसी शादी में जाएं तो फ्लॉन्ट करें ये हेयर एक्सेसरीज़