Nail Care Tips: हाथों का बेहद अहम हिस्सा है नाखून यानि Nails और अगर इनका ठीक से ख्याल ना रखा जाए तो आपके हाथ आपको शर्मिंदगी का कारण दे सकते हैं. Nail care के लिए कुछ घरेलू उपाय (home remedies) ही काफी हैं, जिनसे आपके नाखून मजबूत और खूबसूरत लगेंगे.
ऑलिव ऑयल (Olive Oil)
रात को सोने से पहले नाखूनों पर ऑलिव ऑयल लगाना फायदेमंद होता है. ये क्यूटिकल्स की मरम्मत कर नेल्स की शाइन और मजबूती बढ़ाते हैं. एक कटोरी में ऑलिव ऑयल को हल्का गर्म कर लें औऱ उसमें नाखूनों को 15 मिनट के लिए डुबा कर रखे. फिर इसे तौलिये से साफ कर लें. अच्छे रिजल्ट के लिए ऐसे रोज करें.
गुलाब जल (Rose Water)
हर रोज़ नाखूनों पर गुलाब जल लगाने से नाखूनों का नैचुरल गुलाबी रंग बना रहता है. अगर आपके नाखूनों पर दाग़ हैं तो गुलाबजल और नींबू के रस को मिलाकर लगाएं. हफ्ते में तीन पर बार ऐसा कीजिए और फिर फ़र्क देखिये
पेट्रोलियम जेली (Petroleum Jelly)
नाखूनों को चमकदार बनाने के लिए एक और प्राकृतिक तरीका है उनपर लगातार पेट्रोलियम जेली लगाना, खासकर नहाने के बाद, ये आपके नाखूनों को प्राकृतिक नमी खोने से बचाने में मदद करता है.
दूध (Milk)
कैल्शियम और विटामिन D से भरपूर दूध नाखून को मजबूत बनाने के लिए के लिए फायदेमंद है. एक कटोरे में थोड़ा गर्म दूध डालें और उसमें अपने नाखूनों को डुबोएं. कुछ मिनट तक नाखूनों में दूध से सभी पोषण को अवशोषित होने दें. फिर इसे बंद धो लें और नेल क्रीम या कोल्ड क्रीम के साथ मॉइस्चराइज़ करें.
सबसे ज़रूरी ये कि जब भी संभव हो नाखनों को नेलपेंट के बिना भी रखें और जल्दी-जल्दी मेनीक्योर करवाने से भी बचें