Nail Cycling: एक वक्त था जब स्किन साइकलिंग 2022 के सबसे पॉपुलर स्किनकेयर ट्रेंड्स (skincare trends) में से एक था. अब इसके बाद नेल साइकलिंग भी आजकल चलन में है, जानिए क्या है ये और कैसे कर सकते हैं नेल साइकलिंग.
नेल साइकलिंग के नाम से ही जैसे आपको समझ आ रहा होगा कि इसका मतलब है नेल पॉलिश, जेल्स और नेल केयर प्रोडक्ट्स से ब्रेक (break) लेना. एक्सपर्ट्स के मुताबिक ये आपके नेल को स्वस्थ रखने के लिए बहुत अच्छा और ज़रूरी होता है.
नेल साइकिलिंग के कई फायदे हैं जैसे ये ना सिर्फ आपके नाखूनों को हाइड्रेट करता है बल्कि रिपेयर (repair) होने के लिए समय भी देता है. इसके अलावा ये आपके नेल्स का UV लाइट से संपर्क भी कम करता है.
यह भी देखें: Skin Cycling: स्किन साइक्लिंग है लेटेस्ट ब्यूटी ट्रेंड, जानिए क्या है ये और क्या हैं इसके फायदे
एक्सपर्ट्स के अनुसार, आपके नेल्स की कंडीशन के हिसाब से ये ब्रेक लगभग एक या दो हफ्ते तक चलना चाहिए. इस दौरान अपनी स्किन, नेल्स और क्यूटिकल्स को मॉइस्चराइज़ करना ना भूलें.