Nails Cleaning Hack: हम अपने बाल और स्किन का तो खूब ख्याल रखते हैं लेकिन नाखून को अक्सर भूल जाते हैं. हाथों की सुंदरता बनाएं रखने के लिए गंदे नाखूनों को समय समय पर साफ़ रखना बेहद ज़रूरी होता है. इसलिए नाखून साफ़ करने के लिए फॉलो करें 2 आसान हैक्स.
आखिर में पानी से हाथ धोकर, साफ़ कपड़े से पोंछ लें और मॉइचराइज़र लगाना ना भूलें.
यह भी देखें: Nail Trends: नेल पियर्सिंग से लेकर लिप ग्लॉस नेल्स तक, देखिए इस साल के लेटेस्ट नेल ट्रेंड्स