Natural Anti Ageing Face Packs: बढ़ती उम्र के साथ-साथ स्किन को भी खास देखभाल की जरूरत पड़ती है. स्किन का ध्यान ना रखा जाए तो जल्दी चेहरे पर झुर्रियां और फाइन लाइन्स नजर आ सकती है. इससे बचने के लिए आप नैचुरल एंटी एजिंग फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं.
ये फेस पैक्स नेचुरल एलिमेंट्स से बने होते हैं जो एंटीऑक्सिडेंट्स, विटामिन्स और मिनरल्स से भरपूर होते हैं जो उम्र के निशानों का सामना करके त्वचा की सेहत को सुधारने में मदद करते हैं.
ये एक काफी पॉपुलर एंटी-एजिंग फेस पैक है, केले और शहद का फेस पैक. केले में विटामिन ए, बी और ई भरपूर मात्रा में होता है जो स्किन को नरिश करता है. दूसरी और शहद स्किन में नमी देने में मदद करता है जिससे स्किन सॉफ्ट हो जाती है. ये दोनों चीज़े मिलाकर फेस पर लगाने से एजिंग के लक्षणों को कम किया जा सकता है
एक और असरदार नैचुरल एंटी-एजिंग फेस पैक है दही और हल्दी का फेस पैक. दही में लैक्टिक एसिड होता है जो स्किन को एक्सफोलिएट करके सेल टर्नओवर को बढ़ाता है. इससे दाग धब्बे कम होते हैं और अनइवन स्किन मिलती है. दूसरी और हल्दी एक पावरफुल एंटीऑक्सीडेंट होती है जो फ्री रेडिकल्स से लड़ती है. ये फेस पैक स्किन को चमकदार बनाता है और एजिंग के लक्षण को कम करता है.
एलोवेरा को भी अपनी एंटी-एजिंग प्रॉपर्टीज़ के लिए जाना जाता है और अक्सर नैचुरल फेस पैक्स में इस्तेमाल किया जाता है. एलोवेरा में विटामिन सी और ई होते हैं जो कोलेजन प्रोडक्शन को बढ़ाता है और स्किन को सुधारने में मदद करता है. इसके अलावा इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो रेडनेस और खुजली को कम करते हैं जिससे ये सेंसिटिव स्किन के लिए भी फायदेमंद होता है. एलो वेरा फेस पैक्स स्किन को नरिश करता है और झुर्रियों को कम करता है जिससे त्वचा जवान और फ्रेश दिखती है.
यह भी देखें: Tanning Removal: टैनिंग से हो गए हैं परेशान? ट्राई करें जया बच्चन का बताया हुआ होममेड पैक