Natural Clothes Dye: आजकल ज़्यादातर कपड़ों पर डाई करने के लिए कैमिकल का इस्तेमाल किया जाता है. कैमिकल हमारी और पर्यावरण दोनों की सेहत के लिए हानिकारक होता है.
हैदराबाद में रहने वाली 30 साल की मान्या ने कपड़ों को डाई करने के मायने ही बदल दिए हैं. मान्या नैचुरल चीज़ों जैसे फल, सब्ज़ियां, फूल, पत्ते आदि का इस्तेमाल कपड़ों के लिए नैचुरल डाई बनाने के लिए करतीं हैं.
वे कई वर्कशॉप्स लेती हैं जिनमें वह अपने स्टूडेंट्स को नैचुरल चीज़ों से कपड़ों को रंगना सिखाती हैं. उन्होंने सबसे पहले 2019 में Colour Ashram in Goa नाम से वर्कशॉप की थी. इसके बाद से उन्होंने इसी को अपना करियर बना लिया.
2020 में उन्होंने Treehouse नाम से वर्कशॉप शुरू की, जिसमें वह दुनिया में अब तक 150 वर्कशॉप में 5300 स्टूडेंट्स को ये कला सिखा चुकी हैं.
यह भी देखें: Maternity Fashion: प्रेगनेंसी में बोरिंग कपड़े पहनना नहीं है ज़रूरी, ऐसे करें खुद को स्टाइल