Natural Hair Dye: आज के समय में सफेद बालों से बड़े-बुढ़े क्या जवान भी परेशान हैं. अगर आपके भी सफेद बाल आ गए हैं और आप कोई नैचुरल हेयर कलर ढूंढ रहे हैं तो आइये देखते हैं कुछ नैचुरल हेयर डाई...
गाजर जूस
अगर आप अपने बालों को रेड या ऑरेंज टिंट देना चाहते हैं तो आप गाजर के जूस का इस्तेमाल कर सकते हैं. गाजर के जूस में अपनी पसंद का तेल मिलाएं और अपने बालों पर लगाएं. अब बालों को शावर कैप से लपेट लें. आधे घंटे के बाद एप्पल साइडर विनेगर से धो लें.
चुकुंदर जूस
अपने बालों को गहरे लाल रंग में रंगना चाहते हैं तो चुकुंदर के जूस में तेल मिलाकर बालों पर लगाएं. शावर कैप से लपेटकर आधे घंटे तक रखें और धो लें.
कॉफी
लीव-इन कंडीशनर में कॉफी मिक्स करें. साफ व हल्के गीले बालों पर लगाएं और आधे घंटे बाद धो लें.
सेज की पत्तियां
कुछ सेज की पत्तियों को 30 मिनट तक उबालें. ठंडा करके पानी छान लें. इस पानी को हल्के गीले बालों पर डालें. 15 मिनट तक ऐसे ही रहने दें और फिर साफ पानी से धो लें.
यह भी देखें: Hair Care Tips: जानिए एक्सपर्ट्स के मुताबिक, आपको अपने हेयरब्रश को कितनी बार साफ़ करना चाहिए