Natural Hair Mask: हेल्दी बालों के लिए सिर्फ शैंपू और कंडिशनर (Shampoo Conditioner) करना काफी नहीं होता. बालों को मजबूत और शाइनी बनाने के लिए हेयर केयर करना जरूरी होता है. बालों की देखभाल करने के लिए अगर आप सैलून में ढ़ेरों पैसे खर्च करके स्पा करवाते हैं तो हम आपके कुछ पैसे बचा सकते हैं.
सैलून में कैमिकल से भरे ट्रीटमेंट करवाने के बजाए आप घर में नैचुरल चीज़ों से हेयर मास्क बनवा सकते हैं. आइये जानते हैं.
हेयर मास्क बनाने के इस रेसिपी को इंस्टाग्राम पर hairmegood नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में मास्क बनाने के तरीका और रेसिपी बताई गई है.
हेयर मास्क बनाने के लिए आंवला, भृंगराज, और हिबिस्कस के पाउडर को बाराबर मात्रा में लें और थोड़े से पानी के साथ मिलाएं. आप इसे फरमेंटिड मेथी के पानी या तांबे के बर्तन में 2-3 दिनों के लिए स्टोर की हुई दही के साथ भी मिला सकते हैं.
इसे बालों पर अप्लाई करने के लिए बालों को थोड़ा गीला करें और मास्क को रूट्स से टिप्स तक लगाकर 1 घंटे तक रखें और फिर धो लें.
यह भी देखें: Summer Hair Care: गर्मी में नहीं होंगे बाल खराब, अगर रखेंगे इन बातों का ध्यान